50+ Best Heart Touching Alone & Sad Shayari in Hindi

By shayarivibe

Updated on:

alone sad shayari

दुख और उदासी से भरी हुई ज़िन्दगी की Alone & Sad Shayari जो हमें अपनी गहराईयों से रूबरू कराती है। इस शायरी में छिपा हुआ है वो अहसास जो दिल को छू जाता है, जब ज़िन्दगी की मुश्किलें और दर्द सच्चाई बन जाते हैं। रूठे हुए ख्वाबों की तलाश, खोए हुए सपनों का सफर, ये शब्द छूने वाले हैं।

जब हम अकेलापन महसूस करते हैं, तो हम उस भावना को व्यक्त करने के लिए Alone & Sad का उपयोग कर सकते हैं। यह अकेलेपन और उदासी की भावना को व्यक्त करता है जो हमारे दिलों में गहराई तक पहुँच जाती है।

alone sad shayari

सजा तो बहुत दी है, जिंदगी ने.. पर कुसूर क्या था मेरा ये नहीं बताया.!

हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है।

alone sad shayari

बुरे नहीं हैं हम, बस सबको अच्छे नहीं लगते..!

दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए,तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है।

alone sad shayari

किसी को गलत समझ लेने से पहले उसकी हालत जरूर देख लेना।

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।

alone sad shayari

जिंदगी उस दौर से गुजर रही है जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!

जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो,लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं।

sad shayari

पता नहीं कब खत्म होगी ये जिन्दगी सचमें अब जीने का मन नहीं करता..,

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!

sad shayari

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !

sad shayari

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको… मैं तो अपने यकीन पर शर्मिदा हूं…

मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे।

alone shayari

मतलब ना हो तो लोग, बोलना तो क्या देखना भी छोड़ देते हैं।

मैंने आज़ाद कर दिया हर वो रिश्ता,हर वो इंसान,जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था।

alone shayari

अब थोड़ा जल्दी कामयाब कर दे ऐ खुदा.. अब घर के बुरे हालात देखे नहीं जाते

दिल में जलन आंखों में तूफान हैहमेशा खुश रहने वाला शख्सआज बहुत परेशान है ..! !

alone shayari

दुख की बात ये है कि हम हम उस दौर में जी रहे हैं जहां मासूमियत को भी बेवकूफी कहा जाता है

ना आंसुओ से छलकते हैना कागज़ पर उतारते हैंदर्द कुछ होते हैं ऐसे जोबस भीतर ही भीतर पालते है।

alone shayari

जनाब तुम मोहब्बत की बात करते हो हमने तो दोस्ती में भी धोखे खाएं हैं

वहां से बिगड़ी है जिंदगी मेरीजहाँ से साथ तुमने छोड़ा था

sad shayari

मोहब्बत में हम सिर्फ उनसे हारे हैं जो हमसे ये कहते थे कि हम सिर्फ तुम्हारे हैं

लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहींकरते जब हम अकेले हो बल्कि,उसवक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं.

sad shayari

अकेले खड़े रहने का साहस रखिए, दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं!!

इस दुनिया की सच्चाई और राजजितना कम जानोउतना ज्यादा ही अच्छा है..

sad shayari

तुम पर मरने से बेहतर था हम किसी हादसे में मर जाते

ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ,मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ

sad shayari

ये दुनिया है जनाब महफ़िल में सलाम और अकेले में बदनाम करती है!

इश्क से ज्यादा तो किस्मत बेवफा होती हैजरूरत के वक्त ही साथ छोड़ जाती है.!!

shayarivibe 16

तुम पर मरने से बेहतर था हम किसी हादसे में मर जाते

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

sad shayari

जिंदगी नहीं रुलाती है रुलाते हैं वो लोग जिन्हें, हम जिंदगी समझ लेते हैं..

तुम क्या जानो हम अपने आपमें कितने अकेले है,पूछो इनरातो से जो रोज़ कहती है केखुदा के लिए आज तो सो जाओ

sad shayari

कभी-कभी मेरा दिल करता है कि बैठकर इतना रोऊँ कि रोते-रोते ही मर जाऊं

हम वहां काम आएंगे, जहांतुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।

sad shayari

वक़्त ने बता दी लोगों की औकात वरना हम वो थे जो सबको अपना कहते थे….।

वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मतरखता है,जो इंसान अकेले चलने कीहिम्मत रखता है।

sad shayari

बदलते तो सब हैं कोई सही वक्त पे तो कोई बुरे वक्त पे..!

कैसे गुजरती है मेरी हर एकशाम तुम्हारे बगैर अगर तुमदेख लेते तो कभी तन्हा नछोड़ते मुझे।

sad shayari

आज के ज़माने में खुश वही है जो मतलबी है

अब डर अकेले से नहीं.लगाव से लगता है..!

sad shayari

जरूरत से ज्यादा इज्जत, और वक्त देने से लोग बदल जाते हैं।

जिनकी की मोहब्बत सच्ची होती है,उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है..!

sad shayari

दिल धोखे में है और धोखेबाज दिल में

ना आंसुओ से छलकते हैना कागज़ पर उतारते हैंदर्द कुछ होते हैं ऐसे जोबस भीतर ही भीतर पालते है।

sad shayari

मैं कभी भूलूंगा नहीं लोगों ने वक्त देखकर अकेला छोड़ा था

कई बार कसूर किसी का भी नही होता,बस एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्तेको तबाह कर देती है..!!

sad shayari

तू और तेरे वादे दोनों ही झूठे निकले

कुछ कह गए,कुछ सह गए,कुछ कहते-कहते रह गए,मै सही और तुम गलत के खेल में,न जाने कितने रिश्ते ढह गए।

sad shayari

मैं नाराज नहीं हूं तुम से पर दिल दुखा है मेरा…

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !

alone shayari

ज़नाब तुम मोहब्बत की बात करते हो हमने तो दोस्ती मैं भी धोखे खाये हैं।

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं ! अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !

alone shayari

दुःख की बात यह है कि हम उस दौर में जी रहे हैं कि मासूमियत को भी बेवकूफ़ी कहा जाता है।

भूलने वाली बातें याद हैं ! इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!

alone shayari

उतर गए हैं सब दिल से अब अकेले रहना ही अच्छा लगता है

“अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी ! लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!”

alone shayari

मन ही तो था कोई और बहला गया होगा दिल ही तो था किसी और पर आ गया होगा

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख ! जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!

alone shayari

एक बात हमेशा याद रखना • जो आया वो अपना था और जो गया वो सपना था।

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से ! लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!

दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं ! इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है !!

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता ! लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं ! लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !’

बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो ! जख्म तो हर इंसान देता है !!

छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले आंसू दोनों एक सामान हैं ! दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को बता नहीं सकतें !!

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली ! गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !!

जल्दी सो जाया करो दोस्तों ! यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं आती !!

हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की ! बस एक तुझे न पाने के बाद !!

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में ! जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा ! पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया !!

तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी ! और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ !!

मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत ! मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !!

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!

मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको ! कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं !!

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने ! इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !!

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने ! जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले !!

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा ! तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!

तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी ! और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ !!

ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है ! न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया !!

रिश्तें उन्ही से बनाओ ! जो निभाने की औकात रखते हों !!

जहां कभी तुम हुआ करते थे ! वहां अब दर्द होता है !!

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो ! मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया !!

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने ! जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले !!

मैं हमेशा डरता था उसे खोने से ! उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर !!

अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है ! वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !!

shayarivibe

1 thought on “50+ Best Heart Touching Alone & Sad Shayari in Hindi”

  1. Your ideas and insights are unique and thought-provoking I appreciate how you challenge your readers to see things from a different perspective

    Reply

Leave a Comment