दिल के हर कोने में बसा था तेरा प्यार, पर तेरा जाना दिखा गया रिश्तों का असली सार। अब किसी पर ऐतबार करने का मन नहीं करता, तेरे साथ ही सब खत्म हो गया, ये दिल कहता।
प्यार में तुझसे की गई वफाओं का यही सिला मिला, दिल टूटकर हजार टुकड़ों में बंट गप्यार में तुझसे की गई वफाओं का यही सिला मिला, दिल टूटकर हजार टुकड़ों में बंट गया। अब न किसी से शिकायत है, न कोई उम्मीद, बस खुद को संभालने का हौंसला ढूंढ रहा हूँ।
वो कहते थे कि तुमसे दूर रह नहीं सकते, आज देखो, कैसे बेवजह की दूरी बना दी। हमने चाहा उन्हें अपनी रूह से भी ज्यादा, और उन्होंने हमें यादों का खिलौना बना दिया।