अगर तुम चाहते हो कि कोई लड़की तुम्हारे बारे में सोचे तुम्हें मिस करे तुम्हारे बिना रह ना पाए तो सीधा-सीधा ‘I Love You’ बोलने से काम नहीं चलेगा लड़कियों का दिमाग थोड़ा अलग तरीके से काम करता है उन्हें अट्रैक्ट करने के लिए तुम्हें दिमाग से खेलना पड़ेगा हर वक्त उसके पीछे मत पड़ो अगर तुम हर वक्त उसे मैसेज करोगे उसकी हर बात पर हां करोगे तो उसे लगेगा कि तुम बहुत आसान हो लेकिन अगर तुम कभी-कभी उसे रिप्लाई ना करके बिजी दिखो ग तो वह सोचेगी अरे यह मुझे इग्नोर क्यों कर रहा है और वहीं से तुम्हारे बारे में सोचना शुरू कर देगी.
क्या आप जानते हैं Phone पर दिल जीतने का ये Secret ?
मजेदार और कूल बनो लड़कियों को वह लड़के पसंद आते हैं जिनसे बात करके मजा आए अगर तुम सिर्फ बोरिंग सवाल पूछोगे क्या कर रही हो खाना खाया तो वह तुम्हें कभी सीरियसली नहीं लेगी लेकिन अगर तुम उसे हंसाओगे और उसकी खिंचाई करोगे तो वो तुम्हारी बातों को मिस करने लगेगी हर चीज में हां मत करो अगर लड़की कहे क्या तुम मेरे लिए यह कर सकते हो और तुम हर बार हां बोलोगे तो उसे लगेगा कि तुम उसके बिना कुछ नहीं हो लेकिन अगर तुम कभी-कभी ना कहोगे तो वह तुम्हें और समझने की कोशिश करेगी जब कोई लड़की किसी को समझने लगती है तो वह उसके बारे में ज्यादा सोचती है.
मिस्ट्री बनाए रखो लड़कियों को मिस्ट्री पसंद होती है अगर तुम हर बात ओपन कर दोगे तो वह बोर हो जाएगी लेकिन अगर तुम कभी-कभी अधूरी बातें करोगे जैसे आज कुछ मजेदार हुआ पर बाद में बताऊंगा तो उसका दिमाग वहीं अटक जाएगा और वह तुम्हारे बारे में सोचना बंद नहीं कर पाएगी
खुद को बेहतर बनाओ अगर तुम चाहते हो कि लड़की तुम्हारे बारे में सोचे तो तुम्हें खुद को ऐसा बनाना पड़ेगा कि तुमसे मिलने के बाद वह किसी और को देखे ही ना अपनी बॉडी लैंग्वेज बात करने का तरीका और स्टाइल पर काम करो जब तुम अपनी वैल्यू खुद समझोगे तो लड़की खुद तुम्हारे बारे में सोचेगी.
तो अगली बार जब तुम किसी लड़की को अट्रैक्ट करना चाहो तो बस एक बात याद रखना उसे पकड़ने की कोशिश मत करो बल्कि खुद को ऐसा बनाओ कि वह तुम्हें पकड़ना चाहे बनना है.