शादी की सालगिरह Wedding Anniversary एक खास अवसर होता है, जब दो दिलों का प्यार और गहरा हो जाता है। यह दिन न केवल एक साथ बिताए गए खूबसूरत पलों की याद दिलाता है, बल्कि आने वाले वर्षों में और अधिक प्रेम, विश्वास और खुशियों की उम्मीद भी जगाता है। इस खास मौके पर शायरी के जरिए अपने जीवनसाथी, ऐसी व्यक्ति को आप बधाई दे सकते हैं
जिनकी शादी हो चुकी है या किसी प्रिय जोड़े को बधाई देना, उनके रिश्ते की मिठास को और बढ़ा देता है। प्यार भरी शायरियों से इस दिन को और भी यादगार बनाएं और अपने अपनों को स्पेशल फील कराएं। आप उनको एक अच्छा सा सालगिरह मैसेज विश कर सकते हैं

आप दोनों का साथ और प्यार जन्मों तक बना रहे
ये ही प्रार्थना है हमारी
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

भगवान आपकी जोड़ी बनाए रखे
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

शादी की सालगिरह
पर आपको हार्दिक बधाई
Happy Anniversary

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और
आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
शादी की सालगिरह की बधाई

चांद सितारों की तरह चमकता रहे आपका हर पल खुशियों से भर जाए आपका जीवन
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं
थामे एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की Anniversary

जब तक है संसार हर वर्ष दिन ये आए कुछ मीठी यादों के संग ढेरों खुशियां दे जाए
शादी की सालगिरह की बधाई
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको दिन का हर लम्हा खुशी दे
आपको जहां गम की हवा छू के भी न गुजरे ईश्वर वो जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह की बधाई

दुःख का अंधेरा आये तो दूर करे प्रेम दीया तुम्हारी जोड़ी ऐसे बने जैसे थे राम सिया
विवाह Anniversary पर बधाई
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआओं के साथ
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
शादी की सालगिरह की बधाई
आप दोनों का साथ यूं ही हमेशा बना रहे यही प्रार्थना है हमारी
शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई

आप दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई
आप दोनों का साथ यूं ही जन्मों तक बना रहे
प्यार भरा ये बंधन तुम्हारा सदा सलामत रहे,
हर सालगिरह पर प्यार और गहराता रहे।
साथ रहो यूं ही जीवनभर,
हर लम्हा खुशियों से महकता रहे। ✨❤️

सुबह से शाम होती रहे, आपके जीवन की गाड़ी – यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे
शादी की सालगिरह मुबारक
सालगिरह की शुभकामनाएं, इस रिश्ते को और खास बनाए,
खुशियों से भरा रहे जीवन तुम्हारा, हर लम्हा मुस्कान लाए।

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाई
सात जन्मों तक यूं ही बना रहे साथ तुम्हारा,
हर दिन खुशियां लाए, हर रात हो प्यारा।
रब से यही दुआ है हमारी,
सालगिरह पर मिले खुशियों की बहार दोबारा।

सात फेरों से बंधा प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही साथ बना रहे सालगिरह की बधाई

सात फेरों से शुरु हुआ ये सफर सात जन्मों तक यूं
ही बरकरार रहे आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई

ज़िन्दगी की ख्वाहिश बस इतनी सी है
कि साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो!

जीवन की बगियां हरी रहे हमेशा खुशियों से भरी रहे यह जोड़ी यूं ही बनी रहे
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई
आपका रिश्ता फूलों सा महकता रहे,
हर खुशी बिना मांगे मिलती रहे।
साथ निभाए हर जनम का वादा,
यही दुआ है, ये प्यार सदा बरकरार रहे।

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे साथी का विश्वास बना रहे हर
डगर हर सफर पर आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे।
Happy Marriage Anniversary!

रहे सदा हाथों में हाथ कभी ना छूटे आप दोनों का साथ
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

वैवाहिक Anniversary
की बधाई भगवान की कृपा और स्नेह
आप दोनों पर यूं ही सदा बनी रहे

वैवाहिक Anniversary
की हार्दिक बधाई आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे

I wish you a very Happy
Wedding Anniversary

एक साथ आनंदमय जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
विवाह Anniversary की हार्दिक बधाई

जीवन की बगिया हरी रहे जीवन में खुशियां
भरी रहे यह जोड़ी यूं ही बनी रहे
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

शिव-पार्वती की तरह अमर रहे आपका प्यार हर दिन मिले आपको खुशियां आपार
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता आप दोनों को
शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई

शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई
भगवान आपकी जोड़ी सदा बनाये रखें

गागर से लेकर सागर तक प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे !
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

सुबह हो या शाम स्नेह हर दिन बना
रहे आपके जीवन का रथ यूं ही चलता रहे
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं