Best Couple Wedding Anniversary Wishes in Hindi : शादी की सालगिरह पर इस खास अंदाज में दें बधाई

By shayarivibe

Published on:

Wedding anniversary wishes hindi

शादी की सालगिरह Wedding Anniversary एक खास अवसर होता है, जब दो दिलों का प्यार और गहरा हो जाता है। यह दिन न केवल एक साथ बिताए गए खूबसूरत पलों की याद दिलाता है, बल्कि आने वाले वर्षों में और अधिक प्रेम, विश्वास और खुशियों की उम्मीद भी जगाता है। इस खास मौके पर शायरी के जरिए अपने जीवनसाथी, ऐसी व्यक्ति को आप बधाई दे सकते हैं

जिनकी शादी हो चुकी है या किसी प्रिय जोड़े को बधाई देना, उनके रिश्ते की मिठास को और बढ़ा देता है। प्यार भरी शायरियों से इस दिन को और भी यादगार बनाएं और अपने अपनों को स्पेशल फील कराएं। आप उनको एक अच्छा सा सालगिरह मैसेज विश कर सकते हैं

शादी की सालगिरह

आप दोनों का साथ और प्यार जन्मों तक बना रहे

ये ही प्रार्थना है हमारी

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

शादी की सालगिरह

भगवान आपकी जोड़ी बनाए रखे

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

शादी की सालगिरह

शादी की सालगिरह

पर आपको हार्दिक बधाई

Happy Anniversary

शादी की सालगिरह

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे,

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और

आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे

शादी की सालगिरह की बधाई

शादी की सालगिरह

चांद सितारों की तरह चमकता रहे आपका हर पल खुशियों से भर जाए आपका जीवन

शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं

थामे एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ,

बधाई हो शादी की Anniversary

शादी की सालगिरह

जब तक है संसार हर वर्ष दिन ये आए कुछ मीठी यादों के संग ढेरों खुशियां दे जाए

शादी की सालगिरह की बधाई

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको दिन का हर लम्हा खुशी दे

आपको जहां गम की हवा छू के भी न गुजरे ईश्वर वो जिंदगी दे आपको

शादी की सालगिरह की बधाई

wedding anniversary wishes

दुःख का अंधेरा आये तो दूर करे प्रेम दीया तुम्हारी जोड़ी ऐसे बने जैसे थे राम सिया

विवाह Anniversary पर बधाई

प्यार से लेकर विश्वास तक,

जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआओं के साथ

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

wedding anniversary wishes

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में

शादी की सालगिरह की बधाई

आप दोनों का साथ यूं ही हमेशा बना रहे यही प्रार्थना है हमारी

शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई

wedding anniversary wishes

आप दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

आप दोनों का साथ यूं ही जन्मों तक बना रहे

प्यार भरा ये बंधन तुम्हारा सदा सलामत रहे,
हर सालगिरह पर प्यार और गहराता रहे।
साथ रहो यूं ही जीवनभर,
हर लम्हा खुशियों से महकता रहे। ✨❤️

wedding anniversary wishes

सुबह से शाम होती रहे, आपके जीवन की गाड़ी – यूं ही चलती रहे,

आपके रिश्ते में प्यार बना रहे

शादी की सालगिरह मुबारक

सालगिरह की शुभकामनाएं, इस रिश्ते को और खास बनाए,
खुशियों से भरा रहे जीवन तुम्हारा, हर लम्हा मुस्कान लाए।

wedding anniversary wishes

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,

हर दिल दे रहा बधाई साथ रहे आप दोनों हमेशा

शादी की सालगिरह की लाखों बधाई

सात जन्मों तक यूं ही बना रहे साथ तुम्हारा,
हर दिन खुशियां लाए, हर रात हो प्यारा।
रब से यही दुआ है हमारी,
सालगिरह पर मिले खुशियों की बहार दोबारा।

wedding anniversary wishes

सात फेरों से बंधा प्यार का बंधन,

जीवन भर यूं ही साथ बना रहे सालगिरह की बधाई

wedding anniversary wishes

सात फेरों से शुरु हुआ ये सफर सात जन्मों तक यूं

ही बरकरार रहे आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई

Wedding anniversary wishes for couple

ज़िन्दगी की ख्वाहिश बस इतनी सी है

कि साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो

शादी की सालगिरह मुबारक हो!

Wedding anniversary wishes for couple

जीवन की बगियां हरी रहे हमेशा खुशियों से भरी रहे यह जोड़ी यूं ही बनी रहे

सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई

आपका रिश्ता फूलों सा महकता रहे,
हर खुशी बिना मांगे मिलती रहे।
साथ निभाए हर जनम का वादा,
यही दुआ है, ये प्यार सदा बरकरार रहे।

Wedding anniversary wishes for couple

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे साथी का विश्वास बना रहे हर

डगर हर सफर पर आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे।

Happy Marriage Anniversary!

Wedding anniversary wishes for couple

रहे सदा हाथों में हाथ कभी ना छूटे आप दोनों का साथ

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

Wedding anniversary wishes for couple

वैवाहिक Anniversary

की बधाई भगवान की कृपा और स्नेह

आप दोनों पर यूं ही सदा बनी रहे

Wedding anniversary wishes for couple

वैवाहिक Anniversary

की हार्दिक बधाई आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे

Wedding anniversary wishes for couple

I wish you a very Happy

Wedding Anniversary

Wedding anniversary wishes for couple

एक साथ आनंदमय जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

Wedding anniversary wishes hindi

ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो

थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो

विवाह Anniversary की हार्दिक बधाई

Wedding anniversary wishes hindi

जीवन की बगिया हरी रहे जीवन में खुशियां

भरी रहे यह जोड़ी यूं ही बनी रहे

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

Wedding anniversary wishes hindi

शिव-पार्वती की तरह अमर रहे आपका प्यार हर दिन मिले आपको खुशियां आपार

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Wedding anniversary wishes hindi

समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता आप दोनों को

शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई

Wedding anniversary wishes hindi

शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई

भगवान आपकी जोड़ी सदा बनाये रखें

Wedding anniversary wishes hindi

गागर से लेकर सागर तक प्यार से लेकर विश्वास तक,

जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे !

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

Wedding anniversary wishes hindi

सुबह हो या शाम स्नेह हर दिन बना

रहे आपके जीवन का रथ यूं ही चलता रहे

शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं

shayarivibe

Leave a Comment