प्यार दो दिलों को जोड़ने वाला खूबसूरत एहसास है। जब कोई खास हमारे साथ होता है, तो हर पल खुशियों से भर जाता है। कपल शायरी उन जज़्बातों को बयां करने का एक प्यारा तरीका है, जिन्हें हम महसूस तो करते हैं लेकिन शब्दों में कह नहीं पाते।
ये शायरियां प्यार, साथ और रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाती हैं। अगर आप अपने पार्टनर को अपनी भावनाएं जताना चाहते हैं, तो ये शायरियां आपके लिए मददगार साबित होंगी। ❤️💑

दिल-ओ-जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी बस एक बार तू कह दे कि मैं अमानत हूँ तेरी

तुझे इतना प्यार देना है कि मैं मर भी जाऊँ तो मेरी जगह कोई ना ले सके

लफ्ज़ करेंगे इशारा जाने का तुम आँखें देख कर रुक जाना

इश्क है या दोस्ती पता नहीं पर जो तुमसे है वो किसी और से नहीं

आदत है, लत है, या फिर खुमारी है हर रोज तेरी तस्वीर देखने की बीमारी है

अच्छा होता सवाल ना करते मुझको तेरा जवाब ले डूबा

जिसे छूने से ज्यादा देखने में सुकून मिले बस वही इश्क है

संबंध अगर हृदय से हो तो दिल कभी नहीं भरता

तुझसे एक मुलाकात की ख्वाहिश है यूँ तो मेरे फ़ोन में तेरी तस्वीर बहुत हैं।

अगर कोई आप पर मरता है तो कोशिश करो वो ज़िंदा रहे

चलो आज एक दूसरे में खो जाते हैं तुम मेरी हो जाओ हम तेरे हो जाते हैं

कहाँ तलाश करोगे मुझ जैसा वफ़ादार जो तुमसे जुदा भी रहे, और मोहब्बत भी करे

मिली जो कभी ज़िंदगी दोबारा किस्मत की लकीरों में तुझे लिखवाकर ही आयेंगे

हम तुम्हारी कही बातों को इतना सोचते हैं कि वो हमें सुनाई देने लगती हैं

सालों बाद अगर मैं तुमसे मिलूंगा कभी सालों बाद भी यही कहूंगा तुमसे मोहब्बत है,

जवाब उनकी हरकतों में था हम बातों में ढूंढते रह गए

जब भी सोचता हूँ तू मुझे कब मिलेगी कोई धीरे से कहता है थोड़ी और चाहत के बाद

दिल हार बैठा है तुम पर लो अब हम इजहार करते हैं

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे कहो तो सारे जहां को बता दूँ

ये नहीं मालूम कि कितना है पर तुमसे बहुत प्यार करते हैं

तुम अगर कर दो हाँ एक बार तो कदमों में तुम्हारे आसमान बिछा दूँ

कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई अपना कहता है कि तुम बहुत याद आ रहे हो