Wedding Wishes Messages: पने किसी करीबी या ख़ास मित्र को उनकी शादी की शुभकामनयें देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्यारे संदेशों को लेकर आये है
शादी का दिन हर किसी की जिंदगी में बेहद खास होता है। दूल्हा-दुल्हन रिश्ता जुड़ने के साथ ही इस दिन का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। नए जोड़ों के साथ ही रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच भी शादी की खुशी बहुत होती है। इसी खुशी के मौके पर नए जोड़ों को शादी की बधाई देने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन शायरी |
shadi shayari,shadi mubarak shayari,shaadi mubarak shayari,shaadi mubarak ho shayari,shadi ki shayari hindi,shayari,shadi mubarak shayari in hindi,marriage shayari,mubarak ho tumko ye shadi tumhari,shaadi ke card ki shayari,marriage shayari in hindi,shaadi mubarak,shaadi mubarak ho
Read this also
- Best Romantic Love Shayari
- Best Couple Wedding Anniversary Wishes
- Pyar भरी Couple Shayari
- Happy Anniversary Quotes for Husband in English
- Wedding shayari for invitation card
- Weeding guest invitation message
- 1st Wedding Anniversary Wish for your Sister and Jiju
wedding shayari in hindi
आपकी आँखों की चमक
आपके जीवन में खुशियां
एक दूसरे के लिए प्यार
और एक दूसरे का साथ हमेशा बना रहे।नए वैवाहिक जीवन की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

मुझे तुझसे मोहब्बत ऐसी करनी है,
तुझे छूने से पहले तेरी मांग भरनी है..!!
शादी की शुभकामनाएं।
आपके प्रेम की कविता में
हर छंद उस सुंदरता का प्रमाण हो
जो आपने एक-दूसरे में पाई है।शादी की शुभकामनाएं।

आपकी जोडी सलामत रहें,
जीवन में बे-शुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो..!!
शादी मुबारक हो
आपका प्यार का बंधन
हमेशा मजबूत रहे
एक दूसरे के प्रति विश्वास, प्रेम और भरोसा बनाए रखें।शादी की शुभकामनाएं।

मुबारक हो तुमको ए शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी..!!
Happy Married life 💫
Wedding shayari for invitation card
उम्मीद है कि
एक दूसरे के लिए आपका प्यार
आपके वाई-फाई सिग्नल से भी ज़्यादा मज़बूत होगा।शादी की ढेरों बधाइयां।
आपकी शादीशुदा ज़िंदगी
प्यार, हँसी और खुशहाली से भरपूर हो।विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
आप एक-दूसरे से कभी न रूठें
यूं ही एक हो कर आप यह ज़िंदगी बिताएं
ज़िंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाएं।आपको शादी की ढेर सारी बधाई।

आपकी शादीशुदा Zindagi pyar ,
हँसी और खुशहाली से भरपूर हो।
विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मिलन की ये बेला आई है,
सपनों की बारात लाई है।
खुशियां बस जाएं जीवन में तुम्हारे,
शादी की ये शुभ घड़ी बहुत शुभ आई है।

आपका Pyar का बंधनहमेशा मजबूत रहेएक दूसरे के प्रति विश्वास,
प्रेम और भरोसा बनाए रखें।शादी की शुभकामनाएं
सात फेरों का ये रिश्ता निभाना,
प्यार और विश्वास का दीप जलाना।
हर पल खुशियों से भर जाए तुम्हारा संसार,
दुआ है हमारी तुम्हें खुशहाल जीवन पाना।
हवा में खुशबू, फिज़ा में बहार,
आज का दिन है बहुत खास और शानदार।
खुश रहो दोनों हमेशा साथ,
शादी मुबारक हो, यही है हमारी बात।

उम्मीद है कि एक दूसरे के लिए आपका प्यार आपके Wi-Fi सिग्नल से
भी ज़्यादा मज़बूत होगा।शादी की ढेरों बधाइयां
आज तुम्हारे जीवन का सबसे हसीन दिन आया है,
खुशियों का सारा जहान तुम्हारे संग लाया है।
शादी मुबारक हो तुम्हें दिल से,
रिश्ता ये सदा प्यार से निभाना है।

आपकी खुशी मेरी पहचान हैआपकी मुस्कुराहट मेरी
शान हैइसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी मेंबस आप ही
मेरी जान हो ! happy marriage life
रिश्ता ये बना रहे उम्रभर प्यारा,
हर दिन नया लगे तुम्हारा सहारा।
मोहब्बत के फूल खिलें हर राह में,
शादी का ये दिन मुबारक तुम्हें बार-बार।
Dulha wishing for Dulhan Shadi shayari

मोहब्बत बेपनाह थी हम दोनों के दरमियां बस फर्क इतना था,
कि वो हमसे आशिकी करना चाहते थे और हम उनसे शादी..!!
Love You 💞

अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा..!!
love You Jaan 👩❤️💋👨

जिंदगी के हर पल में आपका साथ देंगेचाहे
कैसा भी पल हो बुरा या अच्छामैं आपसे प्यार
करती रहूंगीमैं बहुत भाग्यशाली हूं किमैं आपकी बीवी हूं !
Love you हमसफर !

भगवान ने मुझे Husband के रूप में एक
अद्भुत उपहार दिया है। मैं अपने जीवन में
इस अमूल्य उपहार के लिएहर एक दिन
उनका धन्यवाद करती हूं!

ओह मेरे प्यारे पतिदेवये दिल हमेशा से
आपका थाऔर केवल आपका ही रहेगा !
लव यू डियर जिंदगी !
1st Wedding Anniversary Wish for your Sister and Jiju

कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैंकुछ लोग
दौलत पर नाज करते हैंहमारे पास तो सिर्फ
आप हैंइसलिए, हम आप पर नाज करते हैं ! Love You हमसफर !

मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब
सेदेना एक हमसफर जो हो अलग
सबसेरब ने मिलन करा दिया आपसे |Happy Wedding

डियर तो क्या गम है आप जैसा हमसफर पायाये
क्या कम है ! Love You Dear जिंदगी !
This post hits close to home for me and I am grateful for your insight and understanding on this topic Keep doing what you do