Latest Post Shubh Prabhat Suvichar in Hindi (शुभ प्रभात सुविचार): Good Morning

By shayarivibe

Updated on:

Shubh Prabhat Suvichar ,Good Morning

सुबह की पहली किरण अपने साथ नई ऊर्जा, नई उमंग और नई आशाएं लेकर आती है। यह वह समय है जब आप अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच और प्रेरणा के साथ कर सकते हैं। जीवन में सफलता और शांति पाने के लिए हर सुबह का सही उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है। आइए, शुभ प्रभात सुविचारों के माध्यम से अपने दिन को प्रेरणादायक बनाएं।

हर सुबह एक नई शुरुआत हर दिन एक नया अवसर है। जो बीत गया उसे भूलकर आज को बेहतर बनाने का प्रयास करें।

आप इन सुविचारों को अपने social media, whatsapp status, #Suvichar या दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं। 😊

      प्रेरणा से भरे सुविचार

  • 🌅 “हर सुबह एक नया अवसर है, अपने सपनों को पूरा करने का। उठो, मुस्कुराओ, और अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ करो। शुभ प्रभात!”


  • 🌞 “सूरज की पहली किरण हमें यह सिखाती है कि अंधेरा चाहे कितना भी घना हो, प्रकाश उसे दूर कर देता है। शुभ प्रभात!”


  • 🌼 “जीवन में छोटी-छोटी खुशियों को संजोना सीखें, क्योंकि वही सुख का सबसे बड़ा खजाना हैं। शुभ प्रभात!”


  • 🌿 “हर सुबह भगवान का दिया हुआ एक उपहार है, इसे मुस्कुराहट और आभार के साथ स्वीकार करें। शुभ प्रभात!”


  • 🌺 “आज का दिन आपका है, इसे बेहतरीन बनाने की कोशिश करें। सकारात्मक सोचें, अच्छा करें और खुश रहें। शुभ प्रभात!”


  • ☀️ “सुबह की ताजी हवा आपको नया जोश और उत्साह देती है। अपने दिन की शुरुआत एक नई ऊर्जा के साथ करें। शुभ प्रभात!”


  • 🌸 “जो बीत गया, उसे भूल जाएं। हर नई सुबह जीवन में नई उम्मीदें लेकर आती है। शुभ प्रभात!”


  • 🌻 “जीवन का हर दिन अनमोल है। इसे ऐसे जिएं जैसे यह आपका आखिरी हो। शुभ प्रभात!”


  • 🌈 “हर सुबह भगवान से यह प्रार्थना करें कि आज का दिन आपके लिए और आपके प्रियजनों के लिए सुखद और मंगलमय हो। शुभ प्रभात!”

good morning suvichar in hindi

सुप्रभात 🌞

जो व्यक्ति खुद को नियंत्रित कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ भी कर सकता है

🌅 सही समय पे पिए हुए कड़वे घूंट अक्सर जिंदगी मीठी कर देती है..

शुभ प्रभात!”

कभी बुरा वक्त आपको कुछ अच्छे लोगो से मिलवाने के लिए अता है..

शुभ प्रभात!”

सही समय पे पिए हुए कड़वे घूंट अक्सर जिंदगी मीठी कर देती है…

शुभ प्रभात!”

कभी बुरा वक्त आपको कुछ अच्छे लोगो से मिलवाने के लिए आता है…

शुभ प्रभात!”

चेहरे से ज्यादा शब्दो को सूंदर रखे लोग चेहरे भूल जाते है शबद्ध नहीं।

शुभ प्रभात!”

good morning suvichar in hindi

GOOD MORNING

चाय भी… अकेले कहा… अच्छी लगती… आओ… तुम्हारा इंतज़ार है…

का काम तो गुजर जाना है बुरा है तो सब्र करो अच्छा है तो शुक्र करो।

शुभ प्रभात!”

जीवन नो फूल है जिसमे काटे बहोत है पर सौदर्य की कमी नहीं.

शुभ प्रभात!”

कड़ी महेनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती है.

शुभ प्रभात!”

जिंदगी हमेशा एक मौका देती है सरल शब्दो में उसे आज कहते है…

शुभ प्रभात!”

तजुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातो से होते है।

शुभ प्रभात!”

शुभ प्रभात सुविचार भगवान

सुप्रभात

हमारा अस्तित्व हमारे कर्म से है, किसी के नजरिए से नहीं।राधे – राधे

शुभ प्रभात!”

मुश्किलों से उदास मत होइए मुश्किल किरदार हमेशा अच्छे अभिवेता को ही मिलते हैं।

सुप्रभात

सुरज आता है नहीं उम्मीद की किरण ले कर हर नया दिन आता है कामयाबी ले कर।॥

खामोशी बहोत कुछ कहती है कान लगा कर नही दिত गा कर सुनो…

शुभ प्रभात!”

शब्द चाहे कैसे भी हो मन खुश करे तो अर्थ वरना व्यर्थ..

शुभ प्रभात!”

काश बेरंग होती थे दुनिया तो कोई अपने रंग ही ना दिख पता।

शुभ प्रभात!”

good morning suvichar in hindi

Good #Morning हर सुबह एक नया अवसर है, कुछ पाने का, कुछ सीखने का

#सुप्रभात

समस्या उतनी बड़ी नहीं होती जितना हम समझते है अंधिरो ने कभी सुबह को हटाया नहीं ॥

शुभ प्रभात!”

जिंदगी हर सुबह शर्तें लेकर आती है ओर हर साम तजुर्बे देकर जाती हैं.

शुभ प्रभात!”

शब्द चहे कैसे भी हो मन खुशे करे तो अर्थ वरना त्यर्थ..

शुभ प्रभात!”

सुप्रभा्त

सुख सुबह जैसा होता है मांगने पर नहीं जागने पर मिलता है।

विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुयी दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है॥

हौसला होना चाहिए जिंदगी कहीं से शुरु हो सकती है।

शुभ प्रभात!”

good morning suvichar in hindi

#सुप्रभात

असंभव को भी संभव सिर्फ आपकी सोच बनाती है।

धैर्य एक कडवा पौधा है। पर उसके फल हमेशा मीठे आते है

शुभ प्रभात!”

ईश्वर से कुछ पाना है तो पहले देना सोखे…

“शुभ प्रभात!”

“एक परवाह” ही बता देती है की ख्याल कितना है वरना कोई तराजू नहीं होता सिस्तो में ।

“शुभ प्रभात!”

रात जी मुट्री में एक सुबह भी है शर्त ये है की पहले अँधेरा तो देख्व।

“शुभ प्रभात!”

प्रत्येक सुबह आपको ये बताती है आपके जीवन का लवष्य अभी पूरा नहीं हुआ सुप्रभात

good morning suvichar in hindi

सुप्रभात

पैसा हर चीज खरीद सकता है, लेकिन खुशियां और सच्चे रिश्ते नहीं|

सुप्रभात

अगर आप हारने से नहीं डरते हो तो जीत आप की ही होगी ।

पैसे से आप खुशियों देर साधन खरीद सकते हैं। खुशियां नहीं।

“शुभ प्रभात!”

“ईश्वर” के फैसले हमारी खुशियों से बेहतर होते है।

“शुभ प्रभात!”

आदत को अगर नहीं रोका शिग्र ही वह लत बन जाती है।

“शुभ प्रभात!”

जिंदगी दो पल की है जियो तो फूल की तरह बिखरो तो खुश्बू की तरह…

“शुभ प्रभात!”

सुप्रभात

व्यक्ति अपने गुणों से पर आता है उचाइए पर बैठने से नही आता॥

shubh prabhat suvichar long LIne

Shubh Prabhat Suvichar in Hindi

#सुप्रभात

बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती है उसे जिन्दगी कहते है।

एक नई सुबह एक नई आशा,
एक नई उम्मीद एक नई सोच,
एक बार फिर आसमान छूने की कोशिश,
कामयाब होने की चाहत,
सुबह की पहली किरण के साथ।
शुभ प्रभात

हर सुबह आपको सलाम दे,
हर एक फूल आपको मुस्कान दे,
करते हैं यह दुआ हम खुदा से,
खुदा आपको नए सवेरे के साथ
कामयाबी का नया आसमान दे।
सुप्रभात

सुबह-सुबह कलियों के खिलने के साथ,
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये उत्साह और विश्वास के साथ,
दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ।
शुभ प्रभात!!

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
शुभ प्रभात!!

शुभ प्रभात सुविचार भगवान

#सुप्रभात

दर्द दो तरह के होते हैं एक आपको तकलीफ देते हैं एक आपको बदल देते हैं

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नई सुबह,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।

हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
सुप्रभात

Shubh Prabhat Suvichar in Hindi

#सुप्रभात

आईने के सामने सजता संवरता है हर कोई मगर आईने की तरह साफ दिल रखता नहीं कोई

हर नई सुबह एक नया मौका लेकर आती है

जब आप खुद को तराशते हैं तो दुनिया आप को तलाशती है..

     शुभ प्रभात

  आपका दिन शुभ हो

Shubh Prabhat Suvichar in Hindi

#सुप्रभात

जीवन एक ऐसा रंगमंच है। जहां किरदार को खुद पता नहीं कि अगला हश्य क्या हीगा

shayarivibe

Leave a Comment