Success Motivational Shayari in hindi आपको पढ़ने के लिए मिलेगा जो आपको सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा यह Success Motivational Shayari सफलता की मिसालें सिखाती हैं,
हर किसी को ज़िंदगी में सफलता पाने की ख्वाहिश होती है, मगर रास्ते में आने वाली चुनौतियां कभी-कभी हमारा हौसला तोड़ देती हैं। ऐसे वक़्त पर हिंदी Motivational Shayari एक ताज़ा हवा का झोंका बनकर हमारे अंदर फिर से जोश भर देती है। इन शायरी में ज़िंदगी और सफलता के गहरे सच छुपे होते हैं, जिन्हें सुनकर हमारा मन प्रेरणा से भर उठता है।
आपके हौसलों को बनाये रखने के लिए एवं आपको प्रेरित Motivate करने के लिए हम बेहतरीन पोस्ट साझा कर रहे हैं जिसमे Success shayari in hindi को हिंदी में प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं, हमें आशा है कि हमारे द्वारा साझा की गयी Motivational shayari आपको अवश्य पसंद आएँगी और आपके जीवन में Motivate करेने में सहयोग करेंगी।
Life motivational shayari
सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है भीड़ तो जीत का उत्सव मनाने के लिए होती है
अजीब दस्तूर है ज़माने का,अच्छी यादें पेनड्राइव मेंऔर बुरी यादें दिल में रखते है.!
लंबी छलांग लगाने के लिए कभी-कभी दो कदम पीछे आना पड़ता है
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिलठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.
कभी भी तोता मत बनो हमेशा बाज़ बनो क्योंकि तोता बोलता बहुत है पर ऊंचा उड़ नहीं सकता परन्तु बाज बिना बोले आसमान को चीर सकता है
दुनिया की कोई परेशानीआपके साहस से बड़ी नहीं है.
हिम्मत हारने से बनती नहीं है कभी भी बात लड़ने वालों को ही मिलती है जीत की सौगात
हमेशा याद रखना..बेहतरीन दिनों के लिएबुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.
ज़िंदगी एक सफर है चला कीजिए मंज़िल को दिल में बसा लीजिए सीढ़ियां भी बहुत सी मिलेंगी आपको अपनी मंजिल का पहले पता कीजिए
मजबूत होने में मजा ही तब है,जब सारी दुनिया कमज़ोर करदेने पर तुली हो.
कभी यह मत सोचें कि आप नहीं कर पाएंगे जिस दिन यह सोच लेंगे उसी दिन हार जाएंगे
जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.
ज़िंदगी के हर मोड़ से गुज़रना चाहिए क्या पता मंज़िल किस मोड़ पर बैठी हो
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
Self motivational shayari
देखना एक रोज हम भी चुपके से दबे पाँव कामयाबी के हो लेंगे
तकलीफ अकेलेपन से नहीं,अंदर के शोर से हैं.
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं
समुद्र को घमंड था कि वोपूरी दुनिया को डूबा सकता है,इतने में एक तेल की बूँद आयीऔर उसपर तैरकर निकल गयी.
यदि वक्त आपकी परीक्षा ले रहा है तो परिणाम घोषित होने तक धैर्य रखिए क्योंकि बिना परीक्षा दिए कोई विजेता नहीं बनता
खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.
वक्त जो गुज़र गया वो फिर ना आएगा कोई सोचता रह जाएगा कोई कर दिखाएगा
हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.
ज़िंदगी तो सभी को एक समान अवसर देती है लेकिन अपना-अपना लक्ष्य हम स्वयं निर्धारित करते हैं
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.
क्यों रुक जाते हो चार दिन की मेहनत के बाद समय लगता है बीज को फसल बनने में
जो लोग अंदर से मर जाते है,अक्सर वही लोगदूसरों को जीना सिखाते है.
झूला जितना पीछे जाता है उतना ही आगे भी आता है इसलिए जब जिंदगी का झूला पीछे जाए तो डरिये मत वो आगे जरूर आएगा
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.
समय इंसान को सफल नहीं बनाता बल्कि समय का सही इस्तेमाल ही इंसान को सफल बनाता है
मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.
भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हों वरना जीवन बीत जाता है किस्मत को दोष देने में
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है की,“लोग क्या कहेंगे..”
Success Quotes in Hindi
जीत पक्की हो तो कायर भी लड़ते हैं बहादुर तो वो हैं जब हार पक्की हो तो भी मैदान नहीं छोड़ते
तक़दीर बदल जाती हैजब इरादे मजबूत हो,वरना ज़िन्दगी बीत जाती हैकिस्मत को दोष देने में.
मायूस मत हो बंदे वजूद तेरा छोटा नहीं तू वो कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं
रास्ते बदलो मतरास्ते बनाओ.
दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है
मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है,लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,कभी नहीं जीत सकता.
अपने ख़्वाबों की तरफ बढ़ते हुए अगर थक जाओ तो एक बार खुद पर किए गए भरोसे को याद कर लेना
अपने अंदर के बच्चे कोहमेशा जिन्दा रखिए,हद से ज्यादा समझदारीजीवन को नीरस कर देती हैं.
हवा में ताश का महल नहीं बनता रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता
जीने का बस यही अंदाज रखो..जो तुम्हे ना समझे उसेनजरअंदाज करो.
असफलता को मार्ग का एक मोड़ समझना चाहिए ना कि यात्रा की समाप्ति
इंसान असफल तब नहीं होताजब वह हार जाता हैअसफल तब होता हैजब वो ये सोच ले किअब वो जीत नहीं सकता.
मंज़िल वही पाता है, जो मंज़िल के हिसाब से अपने हौसले को बढ़ाता है
माफ़ बार बार करों,मगर भरोसा सिर्फ एक बार.
जो निरंतर करते रहते हैं प्रयास जो छोड़ते नहीं जीतने की आस एक दिन अवश्य ही जीत स्वयं दौड़कर चली आती है उनके पास
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,उस काम को करने में हैं,जिसे लोग कहते हैं.“तुम नहीं कर सकते”
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन भी नहीं आते
मैं वो खेल नहीं खेलताजिसमे जीतना फिक्स हो,क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,जब हारने का रिस्क हो.
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं
बीते वक्त का चौकीदार ना बनइस लम्हे का कर्ज अदा कर.
इंसान का कठिन समय उसके लिए दर्पण की तरह होता है जो उसे उसकी क्षमताओं का दर्शन कराता है
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर हैअपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
Motivational shayari 2 line
इतनी भी दूर नहीं मंज़िल नज़र मिला तो सही रास्ते भी साथ देंगे कदम बढ़ा तो सही
आगे बढ़ने के लिए हमेशाअपने बनाये रास्तों को चुने.
हारते सिर्फ वही हैं जो हिम्मत हार जाते हैं वरना ज़िंदगी में बहुत सारे मुकाबले तो लोग सिर्फ हिम्मत से जीत जाते हैं
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिनाअच्छे दिन नही आते.
ना थकना कभी ना बैठना हारकर सब्र रखना अपने पास और कोशिश करना बार-बार
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
बार-बार असफल होने पर भी उत्साह न खोना यह सबसे बड़ी सफलता है
मुमकिन नहीं,हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.
अपने अमूल्य समय का एक-एक क्षण परिश्रम में व्यतीत करना चाहिए इसी में आनंद है
स्वाद जिंदगी के लो जनाब,किसीके भरोसे के नहीं.
महानता कभी न गिरने में नहीं है बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
हालात को ऐसा ना होने दें कि आप हिम्मत हार जाएं बल्कि हिम्मत ऐसी रखिए कि हालात हार जाए
पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है.
जो लोग अपने लक्ष्य के प्रति खुद को समर्पित करते हैं सफलता खुद चलकर
उनके पास आती है
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगेऔर हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िंदगी कहते हैं
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,ये कोई मायने नहीं रखता,क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
जुनून मोटिवेशनल शायरी
विश्वास को दृढ़ बना संकल्प को कृत बना एक कोशिश और कर बैठ न तू हारकर
ईमानदारी एक महंगा शौक हैंजो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.
उठो, जागो और तब तक
मत रुको
जब तक लक्ष्य की
प्राप्ति न हो जाए
इंसान का असली चरित्र सामने तब आता हैं,जब वो नशे में होता हैं,नशा चाहे पैसे का हो, रूप का हो, या शराब का.
जो लोग अपने लक्ष्य के प्रति खुद को समर्पित करते हैं सफलता खुद चलकर उनके पास आती है
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,पता है की मंजिल मौत है फिर भीदौड़े जा रही है.
मेहनत तो करनी होगी तभी तो आगे बढ़ पाएंगे कठिन रास्तों को पार करके अपनी मंज़िल तक पहुंच पाएंगे
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,अजीब बात है की,यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
डरना तुम्हारा काम नहीं
जब तक मंज़िल न पाओ आराम नहीं
मुश्किलें दो पल ही ठहरती हैं
हिम्मत के आगे इनका मुकाम नहीं
हजारों ख्वाब टूटते है,तब कहीं एक सुबह होती है.
किया है खुद से अगर कोई पक्का वादा लगन सच्ची है और दृढ़ इरादा मिलेगा तुमको उम्मीदों से ज़्यादा
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.
जो सफर की शुरुआत करते हैं वो सदैव मंज़िल को पार करते हैं उम्मीद किसी से करते नहीं हैं अपनी राह खुद तैयार करते हैं
जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,मालिक नहीं.
कुछ नया करने में संशय मत करें यह मत सोचें कि हार होगी हार तो कभी नहीं होती या तो जीत मिलेगी या सीख
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,क्यूंकि शाबासी और धोखा,दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
खुद को दोबारा मौका देना चाहिए डर कर रास्ता बदलने की बजाय डटकर सामना करना चाहिए
कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखे,छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं.