#Pyar एक ऐसा एहसास है जो हर रिश्ते को खास बनाता है। #Couple 👩❤️💋👨 के बीच की Bonding को और मजबूत बनाने के लिए Shayari एक बेहतरीन माध्यम है। यह न सिर्फ भावनाओं को व्यक्त करती है बल्कि रिश्ते में #Romance 💞 और गहराई भी लाती है। आइए कुछ खूबसूरत शायरियों का आनंद लें।
Read Also:- Best Romantic Love Shayari

इस साल का सबसे कीमती तोहफा तुम हो 💝
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिले हो..! 💯🔥👩❤️👨
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए।
खबर ही नहीं हुई कि कब तुम मेरे दिल में आ गएमेरी आँखों मे बसकर मेरी नींद उड़ा गए।
ख्वाहिश नहीं है मुझे तुझको रंग लगाने की अब तो बस ख्वाहिश है तेरे ही रंग में रंग जाने की।
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी कि कुछ भी नहीं था मेरे पास और जिंन्दगी से मुलाकात हो गयी।
प्यार का मतलब साथ रहना ही नहीं होता बल्कि प्यार की खुशी के लिए दूर जाना भी होता है।

अपना ख्याल रखा करों माना कि जिंदगी 🌎 आपकी है
पर जान तों हमारी हीं ना.. ! 🔥💯
सिर्फ तुम ही काफी हो दो पल की जिंदगी के लिए हालत जैसे भी हो बस हमेशा साथ रहना।
बेखबर से रहते हो और खबर भी रखते हो बात भी नहीं करते और प्यार भी करते हो।
कभी-कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है कि दिल करता है सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे।
रब से आपकी खुशी मांगते हैं दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो असली प्यार तो वो है जिसमें मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी उसका इंतजार हो।

मेरे प्यार की हद मत पूछो..
हम जीना छोड़ सकतें हैं पर तुम्हें नहीं..! 💯💝🔥
सारे रंग फीके पड़ने लगे है जब से तुम्हारा रंग चढ़ने लगा है!
हमारे किसी बात से खफा मत होना पहिली बार चाहा है हमने किसी को चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।
पता है आपसे बात करने के बाद ऐसा सुकून मिलता है जैसे दुनिया की हर खुशी मिल गई हो।
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर।

अंजान बन कर मिले थे मगर अब जान बन गए हो !
आग सूरज में होती हैं पर जलना जमी को पड़ता है मोहब्बत निगाहों से होती है पर तड़पना दिल को पड़ता है।
प्यार का पता नहीं जिंदगी हो तुम जान का पता नहींदिल की धड़कन हो तुम।
पता नहीं क्या जादू है आपके प्यार में किसी और के बारे में सोचने का दिल है नहीं करता।
तुम्हारे इश्क के रंग ओढ़कर ही मैं खुशनुमा हूँ तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
मोहब्बत ऐसी हो एक दिन बात हो दूसरे दिन मुलाकात हो और तीसरे दिन बारात हो।

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है …!!!😘
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे बहोत प्यार करते हो।
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना।
नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए उन्हें पता भी नहीं चला कि कब हम उनके हो गए।
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको अगर कोई कहे की प्यार की हद होती हैतो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
😘💕🥰💖😍 उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं, सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है। 😘💕🥰💖😍

अपने साथ-साथ उसको भी पागल 🙄
कर दूंगी एक दिन! 💯
😘💕🥰💖😍 मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना ही बता दो, दिल बैचैन है बहुत, कहीं तुम उदास तो नहीं। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 मिला वो लुत्फ हमको डूब कर तेरे ख्यालों में कहाँ अब फर्क बाकी है अंधेरे और उजालों में। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 जी करता है उसे मुफ्त में जान दे दूँ, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ, हर शिकायत ने जैसे खुदकुशी कर ली। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 ये कसमें ये रस्में ये ज़माने का डर, रुलाएगी मुझे बहुत तेरी उलझन उम्र भर। 😘💕🥰💖😍

मेरी छोटी सी Zindagi 🌎 ka,
सबसे खुबसूरत हिस्सा हो तुम..! 💞
😘💕🥰💖😍 जाने कितनी रातों की नींदें ले गया वो, जो पल भर मोहब्बत जताने आया था। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 आ जाते हैं वो भी रोज ख्वाबों में, जो कहते हैं हम तो कहीं जाते ही नहीं। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आता, जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 वो मुझ तक आने की राह चाहता है, लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है, खुद आते जाते मौसमों की तरह है, और मुझसे मोहब्बत की इन्तहा चाहता है। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं, मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है, तुम केबल अपना साथ हमारे नाम कर दो, हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं। 😘💕🥰💖😍

बदल ना जाना दुनिया की तरह….
मेरा आखिरी हकीकत हो तुम 💯
😘💕🥰💖😍 उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में, सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में, अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हें, मिलेगा मेरा अक्स तुम्हें अपनी ही परछाई में। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 खुली जो आँख तो न वो था न वो ज़माना था, बस दहकती आग थी तन्हाई थी फ़साना था, क्या हुआ जो चंद ही क़दमों पे थक के बैठ गए, तुम्हें तो साथ मेरा दूर तक निभाना था। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं, अपने हर राज पर से परदा उठा देते हैं, आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं, हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 चेहरे पर मरने वाले हज़ार मिल जायेंगे, कुछ लोग हर जरुरत पूरी कर जायेंगे, ख्वाहिश है उसकी जो दिल से समझे हमें, हम तो जिंदगी भी उसके नाम कर जायेंगे। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 क्यूँ करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत, लोग समझते हैं इस बदनसीब का कोई नहीं। 😘💕🥰💖😍

सिर्फ तुझे ही बार बार देखने को
मन करता है जान,
बाकी ये दुनियां तो पुरानी सी लगती है।
😘💕🥰💖😍 उनसे कह दो किसी और से मोहब्बत की ना सोचें, एक हम ही काफी हैं उन्हें उम्र भर चाहने के लिए। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर, जिनको दिल से निकालो तो जान निकल जाती है। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहरत, मुझे जानता ही कौन था तेरी दीवानगी से पहले। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद, अब मुझको नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में, न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके। 😘💕🥰💖😍

मत पूछो तुमसे मेरा रिश्ता क्या है,
बस बेवजह तुम्हें चाहना अच्छा लगता है..।।
😘💕🥰💖😍 रुके तो चाँद चले तो हवाओं जैसा है, वो शख्स धूप में भी छाँव जैसा है। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझको, अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी बस मेरे देखे। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 रुका हुआ है अज़ब धूप-छाँव का मौसम, गुजर रहा है कोई दिल से बादलों की तरह। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 इंतजार, इज़हार, इबादत सब तो किया मैंने, और कैसे बताऊँ कि प्यार की गहराई क्या है। 😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍 पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से, लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की। 😘💕🥰💖😍
हमें आपकी वेबसाइट से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आपने हर एक जानकारी को अच्छे से समझाया है। बहुत-बहुत धन्यवाद! Study Unlocked