अगर आप अपने दिल की बातों को शायरी के माध्यम से अपने दोस्तों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आप सही जगह आए हैं। यहाँ हम आपके लिए लाए हैं अनोखी Friendship Shayari in Hindi, जिन्हें आप अपने प्रिय Dosto को भेज सकते हैं। चाहे वो आपके बचपन के दोस्त हों, या फिर वो खास इंसान जो आपसे अभी-अभी मिले हों, इन शायरी को भेज कर अपनी दोस्ती और भी पक्की कर सकते हैं
दोस्ती के रिश्ते को निभाए रखना मुस्कील भी हो सकता है लेकिन दोस्ती कभी टूटनी नही चाहिए, आपके दोस्त आए नाराज हो सकते हर लेकिन वो हमेशा नाराज नही रहेंगे, क्योंकि वो जानते है आप उनके लिए खास है, और सिर्फ एक बार दिल खोलकर मिलने से वो आपसे वैसे ही प्यार करेंगे जैसे पहले करते थे, अगर आप भी अपने किसी दोस्त से बेहद प्यार करते है इस Dosti भरी शायरी को भेज कर और भी आप अपनी Dosti को आगे लेकर जा सकते हैं और अपने जीवन में और भी दोस्तों के साथ जी भर के खुलकर रह सकते हैं
आपको हमारे इस पोस्ट में सिर्फ Dosti shayari ही नहीं, बल्कि attitude shayari के अलावा, Sad shayari in hindi, love shayari, One sided love shayari, brekup shayari, Dhokebaaz shayari के अलावा और भी अन्य शायरी मिलेगी।

रिश्तों से बढ़कर होती है। सच्ची दोस्ती की बात, दिल से निभाई जाए तो बन जाती है सौगात

ये दोस्ती का गणित है साहब, यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ भी नहीं बचता

दोस्ती कीमत से नहीं किस्मत से मिलती है

दुनिया में दोस्ती जैसा कोई रिश्ता नहीं होता है सच्चा दोस्त वो है जो हर दुख में साथ होता है

दोस्ती का रुतबा ऐसा कि सर झुका नहीं सकते, यारी में कोई कमी हो तो खुद को माफ़ नहीं कर सकते

हम दोस्ती में ताजमहल नहीं बनाते दिल से जो रिश्ता जोड़ा उसे कभी नहीं तोड़ते

दोस्ती वो आईना है जिसमें हमारी बातें झलकती हैं, दिल से जो जुड़े, वो यादें कभी नहीं मिटती हैं

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी

दोस्तीहो तो चन्दन की तरह हजार टुकड़े कर दो पर सुगन्ध न जाए

दोस्तीइम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है

दोस्तीछांव देने वाली एक पेड़ होती है, दुखी मन को देने वाली दवा होती है

दोस्तीखुशी को बढ़ाती है और दुख को कम करती है, जिससे खुशी दोगुनी हो जाती है और दुख दूर हो जाता है।

दोस्तीपर एक किताब लिखेंगे दोस्तों के साथ गुजरी हर बात लिखेंगे

वो चाय ही क्या जिसमें उबाल न हो और वो दोस्ती ही क्या जिसमें बवाल न हो

दोस्ती वो नहीं जो मौका मिलने पर साथ छोड़े, दोस्ती तो वो है जो मुश्किल वक्त में भी हौसला जोड़े

वो सिर्फ बेस्ट फ्रेंड ही नहीं दुनिया है मेरी।
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का बस एक हिस्सा है दोस्तों तुम मुझे खुश समझ कर दुआओं में ना भूल जाना !!

दोस्ती
वो नही होती है जो हर किसी से हो जाती है सच्ची दोस्ती वो होती है जिसके होने से अपना सा महसूस हो.!
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया !!

यारा तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए..
ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है

हमारी दुनियां में बस यारी नाम का ही सिक्का खनकता है!
अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल !!

वो अच्छा है तो अच्छा है, वो बुरा है तो भी अच्छा है, दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते ।
कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है

“दोस्ती”
एक कच्चे धागे की तरह होती है, पर इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंजीर नहीं होती है!
दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना !!

हमारी आदतें कुछ अलग है इस दुनिया वालों से हम दोस्त थोड़े कम रखते हैं लेकिन लाजवाब रखते हैं!
किसी रोज़ याद न करूँ तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों दरअसल इस छोटी सी ज़िन्दगी में परेशानियाँ बहुत हैं !!

हम रास्तों से दोस्ती कर लेते हैं, तो मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता है।
लोग पूछते हैं इतने गम भी खुश क्यों हो मैंने भी मुस्कुराकर कहा दुनिया साथ दे न दे पर मेरे साथ हैं !!

बेशक थोडा सा इंतजार मिला हमको लेकिन दुनिया का सबसे अच्छा दोस्त मिला हमको !
मैं भुला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने में बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में !!

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले..!
दिल ये करता है इस वक्त को रोक लूँ दोस्तों के साथ बिताने को दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को !!

ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना, मैं रहूँ या ना रहूँ ! मेरे दोस्तों को सलामत रखना !
वक़्त और हालात के साथ शौक ज़रूर बदल सकतें हैं लेकिन दोस्त बहुत मुश्किल से बदलते हैं !!

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों, एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !
दोस्ती दोस्ती होती है इसमे अच्छे बुरे की बात नहीं होती दोस्ती अहसास है दिलो का इसमे सच झूठ की जगह नही होती !!

लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो, मैंने कहा दुनिया साथ दे ना दे
मेरे दोस्त तो साथ है।
दोस्त वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए दोस्त तो वो होता है जो जीवन के कुछ पलों में भी जीवन भर का साथ दे जाए !!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है, और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है.
कभी मिल सको तो इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त वजह से मिलने वाले तो हर रोज़ न जाने कितने मिलते हैं !!

दोस्ती हमेशा दो हस्तियों से ही बनती हैं जैसे आपकी और हमारी।
मित्रता दो शरीरो में रहने वाली एक आत्मा है !!

ना GAADI ना BULLET
ना ही रखे हथियार, एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी YAAR!
मित्रता करने में धीमे रहिये पर जब कर लिये हो तो उसे मज़बूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये !!

दोस्त बन जाया करते है, बनाये नहीं जाते है!
एक सच्चा दोस्त वही है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कही और होना चाहिए था !!

सच्चे दोस्त
सामने से छुरा भोंकते हैं।
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ आपको दौलत नही ले जा पायेगी !!

दोस्त
दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं, क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expire Date नहीं होती!
अंत में हमें दुश्मनों की कही गयी बाते नही बल्कि अपने दोस्तों की चुप्पी याद रहती है !!

“दोस्ती”
प्यार से भी बड़ी है, क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते।
जिस तरह परछाई आपका साथ नहीं छोड़ती उसी तरह एक सच्चा दोस्त कभी भी आपका साथ नही छोड़ता !!

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों।
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना वरना दोस्ती मोहब्बत से कई गुना बड़ी होती है !!

ज़िंदगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्त, अगर भूल गया तो समझ लेना शादी हो गई !
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है लेकिन एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया !!

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी!
सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना !!

यारों की यारी
भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है..!
आपनी बात को शेयर करने के लिए किसी का होना इंसान की मूलभूत अवश्यक्ताओ में से एक है !!

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है तभी तो तुम जैसा दोस्त
हमारे पास है।
ऐसे दोस्त न बनाओ जिनके साथ रहना आसान हो बल्कि ऐसे दोस्त बनाओ जो आपको ऊपर उठने के लिए फ़ोर्स करें !!

कहते हैं के दिल की बात किसी को बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने हैं आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती !
अंत में हमें दुश्मनों की कही गयी बाते नही बल्कि अपने दोस्तों की चुप्पी याद रहती है !!

उपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो, लेकिन दोस्त सारे दिल दार दिए है!
आगर आप खुद से दोस्ती कर लेंगे तो तो आप खुद को जीवन में कभी भी अकेला महसूस नही करेंगे !!

दोस्ती में ही ताकत है साहेब ! समर्थ को झुकाने की बाकी सुदामा में कहाँ ताकत थी श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की |
यदि तुम सौ साल जीते हो तो मैं सौ साल में एक दिन कम जीना चाहूँगा ताकि मुझे तुम्हारा बिना एक दिन भी जीना न पड़े !!

नशा कोई और होता तो छूट जाता लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी!

अंत में हम अपने दुश्मनों की कही बातें नहीं बल्कि दोस्तों का मौन याद रखेंगे।

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मिल गया !

हमारी और आपकी दोस्ती
इतनी गहरी हो कि, नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो!

मेरे दोस्तों की पहचान
इतनी मुशिकल नहीं, वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !

आसमान हमसे नाराज हैं तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है मुझसे जलते हैं वे सब क्योंकि चाँद से बेहतर दोस्त जो मेरे पास हैं!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे.

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे, बस इतनी सी दुआ है, मेरा दोस्त मेहरबा रहे!